Wednesday, April 16, 2008

संत दरिया साहेब (बिहार वाले संत)

संत दरिया साहेब बिहार बाले निर्गुण परंपरा के एक महान संत थे। उनका जन्म बिहार प्रांत के रोहतास जिला के धरकंधा ग्राम मे हुआ था। धरकंधा मे उनका ननिहाल था। उनके पिता का नाम पीरण साह था। दरिया साहेब का जन्म १६३४ मे हुआ था तथा परिनिर्वाण १७८० मे हुआ था। दरिया साहेब सतगुरु कबीर की निर्गुन संत परम्परा के शीर्ष संतो मे गिने जाते हैं । उन्होंने अपने को कबीर साहेब का अवतार बताया है । दरिया साहेब ने अपने को सत पुरूष का पुत्र भी कहा है । उनके गुरु स्वं सतपुरुष थे । सत्पुरुष ने दरिया साहेब को जम्बू दीप (भारत) मे अवतार लेने का आदेश दिया तथा इस प्रकार दरिया साहेब ने धर्कंधा मे जन्म पाया । दरिया साहेब संसार मे दुखो से मुक्ति का मार्ग बताने आये थे । उनका मार्ग मुक्ति पंथ कहा जाता है।
"पुरुष भेजा मोहि गुण हितकारी, जीव चेतन करी नर्क उबारि"

1 comment:

oksanochkazakarian said...

How to play with Bitcoin - JT Hub
With cryptocurrency, 김포 출장샵 casinos are able to run various online 의정부 출장마사지 casinos without 김제 출장안마 the need for 김제 출장샵 a centralized account. This means that it's safe to play your favorite 이천 출장마사지